सन्देश

देश में कहीं न कहीं हर व्यक्ति भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरो का शिकार अवश्य हुआ हें, मगर इसका विरोध करने की बजाय सभी ने उसी को नियति मानते हुए आत्मसात कर लिया| अगर आप भी चाहते हें की ये सिस्टम बदले, तो पहल तो करनी ही होगी, तो अब वक्त आ गया हें की, भ्रष्ट हो चुके सिस्टम की शिकायत आप हमसे करे, आप दीजिए हमे कहीं भी हो रहे भ्रष्टाचार, घोटाले या रिश्वतखोर के बारे में जानकारी, हम करेंगे उसको खत्म करने की कोशिश, और अगर आप भी हें तेयार, लड़ने के लिए, और अगर हें साथ तो, हमारी टीम करेगी इसमे आपकी मदद |

अगर आपके पास हें भीलवाडा जिले में या कहीं भी, किसी भी, तरीके के हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी, तो हमारे पास कराये दर्ज अपनी शिकायत | आप चाहे आम आदमी हों, या सरकारी कर्मचारी बेफिक्र रहे, और विश्वास रखे, आपकी पहचान और जानकारी गुप्त रखी जायेगी | (और अगर आप अपनी पहचान नही देना चाहते, तो किसी भी मामले की जानकारी बाय पोस्ट (डाक) द्वारा भी भेज सकते हें|

शिकायत के लिए यहाँ संपर्क करे | अगर आप के पास उस से जुड़े दस्तावेज या अन्य कोई जानकारी हो तो भी भेजे | (मामले के सत्यापन के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जायेगी )

संपर्क करे या लिखे या फोन करे,

अध्यक्ष

(complain against corruption)

Om Kumar Vaishnav

Near Khara Kua, Nagori Mohlla

Gulmandi,Bhilwara (raj.)

mobile no. +91 94686 09984,

office + 91 95490 52649

E-MAIL KRE - kumar.om08@gmail.com


बुधवार, 27 मार्च 2013

क्यू चुप भारत सरकार, आतंकियो के सरगना मुशरर्फ के कारगिल युद्ध की ज़िम्मेदारी लेने के बाद भी,

पाकिस्तान के पूर्व सैनिक शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान वापसी के बाद से ही भारत के खिलाफ फिर से जहर उगलना शुरू कर दिया हैं। वतन वापसी के ठीक पहले उन्होंने भारत के खिलाफ पाक में आतंकवाद को बढ़ावा देने और इसके लिए धन मुहैया कराने का बयान दिया था। मगर सच तो वो अच्छे से जानते हैं की आतंकवादियो को कोन हथियार ओर पेसा देता हैं, एक तरफ भारत पर ये इल्जाम लगाया, ओर दूसरी तरफ अपने बयानो मे कहा की कारगिल युद्ध पर उन्हें गर्व है। उन्होंने भारत के खिलाफ इसे फौज का एक सफल अभियान बताया है। अब इतनी स्वीकारोक्ति के बाद भी भारत सरकार अपना मुह किस कारण से सील कर बेठी हैं ? अब तो सरकार को मामले को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट मे उठाना चाहिए | सेकड़ों हिन्दुस्तानी सेनिकों का खून बहाने ओर हजारो करोड़ो  का नुकसान इसके कार्न देश को हुआ था |
कराची में पत्रकारो से वार्ता के दौरान जनरल मुशर्रफ ने कहा कि कारगिल युद्ध में पाक ने भारत को गर्दन से पकड़ लिया था। इस से पहले मुशर्रफ कारगिल पर अपनी भूमिका को लेकर उठने वाले सवालों से बचते रहे हैं और इस युद्ध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।
पाकिस्तान में ग्यारह मई को आम चुनाव होने हैं। ओर इसी कारण भारत के खिलाफ जहर उगलना चालू किया हैं, बाकी तो पांच साल तक निर्वासित जीवन जी रहे मुशर्रफ का गला किसी ने खूँटे से बांध कर रखा था शायद, 5 सालो तक ग्ले से आवाज ही नही निकली, वेसे मुशरर्फ अब कितने दिन अपनी सर-जमीन के ऊपर रहेंगे या नीचे कब्र मे, ये तो वक़्त ही बताएगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें